
-
January to March 2024 Article ID: NSS8501 Impact Factor:7.60 Cite Score:55229 Download: 331 DOI: https://doi.org/53 View PDf
छात्रावासी और गैर छात्रावासी छात्राओं के समायोजन पर सांवेगिक बुद्धि के प्रभाव का अध्ययन: स्वयं सिद्धा छात्रावास जबलपुर की छात्राओं और होम साइंस कॉलेज जबलपुर
श्रीमती माधुरी खंडेलवाल
सहेयक प्रोफेसर, शासकीय एम.एच.कॉलेज ऑफ होम साइंस एंड साइंस फॉर वूमेन जबलपुर (म.प्र.)
सारांश-
प्रस्तुत शोध पत्र में छात्रावासी
और गैर छात्रावासी छात्राओं के समायोजन
पर सांवेगिक बुद्धि के प्रभाव का
अध्ययन किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन
के सन्दर्भ में वर्णनात्मक सर्वेक्षण
विधि को प्रयुक्त किया गया
है। स्वयं सिद्धा छात्रावास जबलपुर
की छात्राओं और होम साइंस कॉलेज
जबलपुर की गैर छात्रावासी छात्राओं के संदर्भ
में परिसर से उद्देश्यपूर्ण प्रतिदर्शन
विधि द्वारा किया गया। प्रदत्तों
को एकत्रित करने के लिए
स्वनिर्मित सामाजिक व्यवहार मापनी
का प्रयोग किया गया है।
सामाजिक व्यवहार का मापन पाँच
आयामों यथा सामाजिक समायोजन ,
जीवन प्रबन्धन , सामूहिकता , नेतृत्वशीलता
तथा प्रतिस्पर्धात्मकता पर किया गया
है। संकलित प्रदत्तों के विश्लेषण
हेतु मध्यमान , मानक विचलन एवं
टी - परीक्षण का प्रयोग किया
गया। प्रदत्तों के विश्लेषण के
फलस्वरूप पाया गया कि छात्रावासीय
तथा गैर छात्रावासीय विद्यार्थियों
के सामाजिक व्यवहार में सार्थक
अन्तर होता है। समग्र सामाजिक
व्यवहार पर ग्रामीण व शहरी
विद्यार्थियों तथा छात्र तथा छात्राओं
के मध्य कोई सार्थक अन्तर
दृष्टिगोचर नहीं हुआ।














