-
January to March 2024 Article ID: NSS8563 Impact Factor:7.60 Cite Score:15762 Download: 176 DOI: https://doi.org/ View PDf
शिक्षा में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी की प्रभावशीलता
खुशबू परिहार
एम.एड. 4th छात्र, महाराजा कॉलेज, उज्जैन (म.प्र.)
प्रस्तावना- सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों के क्रियाकलापों को अत्यन्त प्रभावित कर रही है। यह पठन-पाठन
से लेकर आंकलन मूल्यांकन तक शिक्षा के हर पहलू को प्रभावित कर रही है यह शिक्षा की
प्रभावशीलता बढ़ाती है एवं साक्षरता के आन्दोलन में भी कभी मददगार है, रेडियों टेलीविजन,
संगणक इंटरनेट, मोबाईल, सोशल साइटस आदि का उपयोग आज शिक्षा के क्षेत्र में अल्पकनीय
एवं विस्तृत है। शिक्षा चाहे किसी भी क्षेत्र के लिए हो एवं सूचना जिसे जन-जन तक पहुँचाना
है, वह सूचना प्रौद्योगिकी के विकास से ही संभव हो पाया है।