• January to March 2024 Article ID: NSS8574 Impact Factor:7.60 Cite Score:5364 Download: 102 DOI: https://doi.org/ View PDf

    औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत सुरक्षा प्रहरियों में चिंता एवं योग का प्रभाव

      डॉ. जगवंती देसवाल
        प्रोफेसर, निर्वाण युनिवर्सिटी, जयपुर (राज.)
      प्रखर भारद्वाज
        शोधकर्ता, निर्वाण युनिवर्सिटी, जयपुर (राज.)
  • शोध सारांश- यह देखा जाता है कि सुरक्षा प्रहरियों को दीर्घ अवधि तक प्रतिदिन कार्य करना पड़ता है जिसके कारण वे घर-परिवार से दूर रहते हैं। उन्हें वेतन भी अपेक्षाकृत कम मिलता है। अधिकांश सुरक्षाकर्मी संविदा पर होते हैं जिसके कारण उन्हें सवेतनिक अवकाश भी नहीं मिलता है। इन सभी का संयुक्त परिणाम यह रहता है कि सुरक्षा प्रहरी चिंता ग्रस्त रहते हैं। शोध के माध्यम से जयपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रहे सुरक्षाकर्मियों में चिंता के स्तर पर त्रैमासिक योग प्रशिक्षण का प्रभाव ज्ञात किया गया। शोध दर्शाता है कि चयनित सुरक्षा कर्मियों के चिंता के स्तर में त्रैमासिक योग से सार्थक रूप से कमी होती है।

    शब्द कुंजी- सुरक्षाकर्मी, औद्योगिक क्षेत्र, योग, चिंता।