• April to June 2024 Article ID: NSS8593 Impact Factor:8.05 Cite Score:6377 Download: 111 DOI: https://doi.org/ View PDf

    ई-कॉमर्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

      श्रीमती वंदना मेघवाल
        सहायक आचार्य (व्यावसायिक प्रशासन विभाग) राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर (राज.)
      डॉ. साक्षी चौहान
        सहायक आचार्य (व्यावसायिक प्रशासन विभाग) राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर (राज.)
  • शोध सारांश- यह शोध पत्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसऔर व्यापार के बीच प्रभाव पर विचार करता है। व्यावसायिक दृष्टिकोण से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से लाभ उठाने की संभावना को समझते हुए इस अध्ययन में व्यावसायिक शक्तियों और सामाजिक परिवेश का अध्ययन किया गया है। व्यापारियों और उद्योगों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग की संभावना और उनके व्यावसायिक प्रतिक्रियाओं पर विचार किया गया । आंतरिक और बाह्य अध्ययनों का अध्ययन करके यह शोध पत्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और व्यावसायिक दृष्टिकोण से संबंधित सामाजिक, व्यवसायिक और तकनीकी दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है।