-
April to June 2024 Article ID: NSS8599 Impact Factor:8.05 Cite Score:20534 Download: 200 DOI: https://doi.org/ View PDf
उत्तराखण्ड के माध्यम से भारत-नेपाल सीमा पर संचालित अनौपचारिक और औपचारिक व्यापार में महिलाओं की भागीदारी का अध्ययन
शान्ति
सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) स्वा.वि.रा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट (उत्तराखण्ड)डाॅ.अभिषेक कुमार पंत
सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) ल.सिं.म.रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़ (उत्तराखण्ड)
शोध सारांश-इस आलेख का मुख्य उद्देश्य
उत्तराखण्ड के माध्यम से भारत-नेपाल सीमा पर संचालित अनौपचारिक और औपचारिक व्यापार
में महिलाओं की भागीदारी को जानना है। इस सर्वेक्षण में अनौपचारिक व्यापार में भारत
एवं नेपाल दोनों देशों के व्यापारियों को सम्मिलित किया गया है जबकि औपचारिक व्यापार
में केवल भारत के ही व्यापारियों को सम्मिलित किया गया है। इस सर्वेक्षण आधारित प्रयास
में हमने (भारत एवं नेपाल सीमा) उत्तराखण्ड के तीन पारगमन बिन्दुओं के अनौपचारिक व्यापारियों
की पहचान कर उनसे संपर्क स्थापित कर व्यापार संबंधी आकड़ें एकत्रित किये हैं।इस शोध
पत्र में यह जाानने का प्रयास किया गया है कि सीमापार अनौपचारिक एवं औपचारिक व्यापार
में संलग्न व्यापारियों की विशेषताएं क्या हैं? यानी वे कौन हैं?व्यापारी पर पारिवार
के सदस्यों की निर्भरता अनुपात क्या है? वर्तमान व्यापार में संलग्न होने से पूर्व
वे क्या करते थें?विश्लेषण से स्पष्ट होता है कि औपचारिक व्यापार की तुलना में अनौपचारिक
व्यापार में महिलाओं की सहभागिता अधिक है। औपचारिक व्यापार में संलग्न महिला व्यापारियों
की तुलना में अनौपचारिक व्यापार में संलग्न महिला व्यापारियों की शैक्षिक उपलब्धि अधिक
है।
शब्द कुंजी- अनौपचारिक व्यापार, औपचारिक
व्यापार, महिला सहभागिता, सीमा-पार, उत्तराखण्ड।