-
April to June 2024 Article ID: NSS8600 Impact Factor:8.05 Cite Score:8904 Download: 132 DOI: https://doi.org/ View PDf
कृषकों की विभिन्न स्थितियों का अध्ययन (राजगढ़ एवं विदिशा के विशेष संदर्भ में)
मुकेश शाक्यवार
सहायक प्राध्यापक, ने.सु.बोस शासकीय महाविद्यालय, ब्यावरा एवं शोधार्थी, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.)डाॅ. सुनील आडवानी
सहायक प्राध्यापक, बाल कृष्ण शर्मा नवीन शासकीय महाविद्यालय, शाजापुर (म.प्र.)डाॅ. वर्षा रानी मेहतो
सहायक प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय, लटेरी (म.प्र.)
शब्द कुंजी-कृषकों से प्राप्त सूचनाओं
का प्राथमिक संबंधों के रूप में अध्ययन - राजगढ़ जिले एवं विदिशा जिले क्षेत्र के कृषकों
की स्थितियों का अध्ययन।
प्रस्तावना- वर्तमान शोध पत्र अध्ययन
में विदिशा जिले की लटेरी कृषि उपज मंडी क्षेत्र के कृषकों के तथा राजगढ़ जिले के ब्यावरा
कृषि उपज मंडी क्षेत्र के कृषकों पर केंद्रित करते हुए उनके द्वारा कृषि क्षेत्र के
विकास में योगदान का विस्तार से विश्लेषण किया गया है। जिसके लिए विदिशा जिले की लटेरी
कृषि उपज मंडी क्षेत्र के 150 कृषकों का तथा राजगढ़ जिले की ब्यावरा कृषि उपज मंडी क्षेत्र
के 200 कृषकों का दैवनिदर्शन विधि के माध्यम से कृषकों के सामाजिक,आर्थिक, सांस्कृतिक,
राजनीति तथा कृषि संबंधी विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ कृषि विपणन से संबंधित विभिन्न
पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कृषकों से निजी स्तर पर विविध गतिविधियों की प्रतिक्रिया
जानी गई। इसके लिए अनुसूची/प्रश्नावली का उपयोग करते हुए विस्तार से विश्लेषण किया
गया है। विश्लेषण हेतु आवश्यकता अनुसार सांख्यिकी विधि का उपयोग किया गया है। जिसे
निष्कर्ष के रूप प्रदर्शित किया गया है।