-
January to March 2024 Article ID: NSS8625 Impact Factor:7.67 Cite Score:3260 Download: 79 DOI: https://doi.org/ View PDf
अरावली पर्वत श्रृखंला : उदयपुर जिले के संदर्भ में
डॉ. वर्षा चुण्डावत
सहायक आचार्य (भूगोल) राजकीय महाविद्यालय, जैतारण, ब्यावर (राज.)
प्रस्तावना-
राजस्थान राज्य के दक्षिणी भाग में
स्थित उदयपुर जिला मुख्यालय स्वतंत्रता से पूर्व मेवाड़ राज्य की राजधानी था।
प्राकृतिक दृष्टिकोण से सुन्दर इस नगर को 1559ई.में मेवाड़ महाराणा उदय सिंह ने
बसाया था।1 राज्य के दक्षिणांचल में स्थित उदयपुर जिले का विस्तार 23046’
से 260 20’ उत्तरी अक्षांश एवं 7300’ से 74035’
पूर्वी देशांतर के मध्य रहा हैं।2 उदयपुर जिले की समुद्रतल से ऊँचाई
577 मीटर है। 10 अप्रैल 1991 को दौसा, राजसमंद और बारां नामक जिले बनाये गये।3उदयपुर
जिले के ही भाग राजसमन्द क्षेत्र को राजसमन्द जिले के रूप में गठित करने के बाद
उदयपुर जिले का विस्तार 23°46′ उत्तरी
अंक्षाश से 25°5′ उत्तरी
अंक्षाश तक तथा 73°9′ पूर्वी
देशान्तर से 74°35′ पूर्वी
देशान्तर के मध्य रहा है।4 राजस्थान के वर्ष 2007-08 के बजट में
प्रतापगढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा की गयी। 27 जनवरी 2008 को इस नये जिले के
अस्तित्व में आ जाने से राज्य में जिलों की संख्या 33 हो गयी है। इस प्रकार
वर्तमान में राजस्थान में कुल 33 जिले हैं जो सात संभागों में विभक्त हैं। उदयपुर
के पूर्व में चित्तौड़गढ़ जिला, उत्तर
में राजसमन्द, उत्तर-पश्चिम
में पाली, पश्चिम
में सिरोही, पश्चिम
दक्षिण में गुजरात राज्य की सीमा, दक्षिण
में डूंगरपुर तथा दक्षिण-पूर्वी भाग में बांसवाड़ा जिला है।5