-
January to March 2024 Article ID: NSS8634 Impact Factor:7.67 Cite Score:9756 Download: 138 DOI: https://doi.org/ View PDf
मेवाड़ राज्य की विदेश नीति (1382 ई. से 1528 ई. तक)
अंकित सोनी
एम ए, नेट (जेआरफ) (इतिहास) वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा (राज.)
प्रस्तावना- मेवाड़ राज्य का भारत तथा राजस्थान के इतिहास में महत्वपूर्ण
स्थान है। यहाँ पर शासन करने वाला गुहिल वंश विश्व में सर्वाधिक लंबे समय तक शासन करने
वाले वंशों में एक है। मेवाड़ राज्य की ख्याति त्याग, समर्पण तथा अपने मातृभूमि के लिए
मर मिटने की भावना रखने के कारण संपूर्ण देश में प्रसिद्ध है। यहां पर ऐसे अनेक शूरवीर
पैदा हुए जिन्होंने अपनी मातृभूमि को आक्रांताओं तथा विदेशी शासको से बचाने के लिए
अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। यहां के महाराणाओ न अपनी मातृभूमि की रक्षा व स्वतंत्रता
को बनाए रखने हेतु जो अपूर्व सेवा व त्याग किए हैं उन सबको हम सभी आज बड़ी श्रद्धा से
स्मरण करते हैं।