-
April to June 2024 Article ID: NSS8671 Impact Factor:8.05 Cite Score:3690 Download: 84 DOI: https://doi.org/ View PDf
हाड़ौती सर्किट में पर्यटन विकास : कोटा जिले का एक अध्ययन
डॉ. अंजना जाटव
एम.ए. (भूगोल), नेट, पीएच. डी. बोरखेड़ा, कोटा (राजस्थान) (पूर्व गेस्ट फेकल्टी- वि.सं.यो.)
शहीद श्री मुकुट बिहारी मीणा राजकीय महाविद्यालय, खानपुर (झालावाड़) (राज.)
शोध सारांश - हाड़ौती राजस्थान का महत्वपूर्ण भू-भाग है जिसका ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक एवं आर्थिक महत्व है। पर्यटन की दृष्टि से हाड़ौती परिपथ में कोटा, बूंदी, झालावाड एवं बारां जिलों को सम्मिलित किया जाता है।प्रस्तुत शोध पत्र हाड़ौती सर्किट के कोटा जिले केपर्यटन स्थलों एवं देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या का विश्लेषण प्रस्तुत करता है। कोटा जिले में पर्यटन विकास का विश्लेषण करने के लिए इस शोध पत्र में द्वितीयक आंकड़ो का प्रयोग किया है जो पर्यटन एवं अन्य विभागों के प्रतिवेदनों से प्राप्त कियेगये है। कोटा जिला पर्यटन की दृष्टि से राज्य में अन्य जिलों से बहुत पीछे है जिसके कई उत्तरदायी कारण है।हाड़ौती परिपथ में हवाई यातायात की सुविधा उपलब्ध हो जाये तो कोटा जिले मेंआने वाले देशी विदेशी पर्यटकोंकी संख्या में वृद्धि होने की भरपूर सम्भावनाएं व्याप्त है।
शब्द कुंजी- पर्यटन, हाड़ौती,कोटा,विकास, पर्यटक।