• April to June 2024 Article ID: NSS8692 Impact Factor:8.05 Cite Score:5256 Download: 101 DOI: https://doi.org/ View PDf

    शिक्षक-शिक्षा का पुनरूद्धार: शिक्षक-शिक्षा कार्यक्रम की भूमिका

      केशव लाल गुप्ता
       
        सहायक आचार्य, भगवती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय,गंगापुर सिटी एवं शोधार्थी, कोटा विश्वविद्यालय, कोटा (राज.)
  • प्रस्तावना- शिक्षा बहुत समय से लोगांे का सामाजिक बहिस्कार करने के साधन के रूप मे काम करती रही है। इस तरह से इसने बिषमता को खत्म करने एवं बेहतर समाज के निर्माण के संविधान के उद्देश्यों को प्राप्त करने मे बाधा का ही काम किया है। आज हमारी शिक्षा व्यवस्थाओं मे शिक्षक को सुचना प्रदान करने वाला और विद्यार्थियों को चारदीवारी से घिरे बंद कक्ष मे चुपचाप बिना किसी प्रतिक्रिया के उन सुचनाओं को प्राप्त करने वाले एक मूक श्रोता के रूप मे देखा जा रहा है।