• July to September 2024 Article ID: NSS8733 Impact Factor:8.05 Cite Score:2209 Download: 65 DOI: https://doi.org/ View PDf

    जनजातीय क्षेत्रों में मौसमी पलायन के विभिन्न प्रभावों का अध्ययन (अलीराजपुर जिले के संदर्भ में एक अध्ययन)

      सज्जनसिंह मौर्य
        सहायक प्राध्यापक (समाजशास्त्र) शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीराजपुर (म.प्र.)
  • शोध सारांश-  ऐसा देखने में आया है कि सर्वाधिक औद्योगिक मजदूर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी होते हैं। अतः वे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए ही औद्योगिक शहरों की ओर जाते हैं और अवसर पाते ही वे अपने मूल ग्रामीण परिवार की ओर चले जाते हैं। किन्तु फिर से आर्थिक परिस्थतियाँ उन्हें औद्योगिक शहरों की ओर जाने को मजबूर करती है। इसका परिणाम यह होता है कि ऐसे श्रमिकों की औद्योगिक कार्य में रूचि नहीं उत्पन्न हो पाती है।

    शब्द कुंजी- मौसमी पलायन, जनजातीय क्षेत्र।