• July to September 2024 Article ID: NSS8736 Impact Factor:8.05 Cite Score:5145 Download: 100 DOI: https://doi.org/ View PDf

    आदिवासी सामाजिक कला एवं परंपराएं

      डॉ. एम. एल. अवाया
        सहायक प्राध्यापक, शासकीय स्नातकोतर महाविद्यालय, सेंधवा (म.प्र.)
  • प्रस्तावना- आदिवासी शब्द दो शब्दों से ‘आदिऔर ‘वासीसे मिलकर बना है ‘आदि का शाब्दिक अर्थ प्रारंभ या शुरू होता है एवं ‘वासीका अर्थ ‘निवास करने वालाहोता है अर्थात जो प्रारंभ या शुरू से निवास करता हो, अर्थात आदिवासी का शाब्दिक अर्थ ‘मूलनिवासी होता है। आदिवासी, Aboriginal (एबोरिजिनल) शब्द का हिंदी अनुवाद हैं जिसका प्रयोगः- किसी भौगोलिक क्षेत्र के उन निवासियों के लिए किया जाता है जिसका उस भौगोलिक क्षेत्र  से पुराना संबंध हो । अर्थात यह कहा जाता है कि आदिवासी ही किसी देश के मूल निवासी होते हैं भारत में आदिवासी समुदाय का संवैधानिक नाम (Constitution name of Tribal Community) व अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribel) है जिसे संक्षिप्त में अ.ज.जा. या (ST) कहा जाता है।