
-
July to September 2024 Article ID: NSS8763 Impact Factor:8.05 Cite Score:37016 Download: 271 DOI: https://doi.org/ View PDf
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में पश्चिमी मध्यप्रदेश की जनजाति का योगदान
सुनिल चैहान
शोधार्थी, श्री कृष्णरावजी पंवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास (म.प्र.)
शोध सारांश- प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन
में जनजाति का अप्रतिम योगदान रहा है।पश्चिम मध्यप्रदेश के कई जनजाति योद्धा हुए जिन्होंने
ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध मोर्चा बनाकर विद्रोह किया जिसमें भीमा नायक, ख्वाजा नायक,
टंट्या भील, सीताराम कुंवर आदि थे। इन जनजाति क्रांतिकारीयों ने अंग्रेजों के खिलाफ
निरंतर सशó आंदोलन जारी रखा इस शोध पत्र के माध्यम से पश्चिम मध्यप्रदेश की भील जनजाति
क्रांतिकारी योद्धाओं का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान का संक्षिप्त विश्लेषण किया
गया।














