-
January to March 2024 Article ID: NSS8825 Impact Factor:7.67 Cite Score:233 Download: 20 DOI: https://doi.org/ View PDf
केन्द्रीय एवं नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों के समायोजन के स्तर का लिंग तथा विषय वर्ग के संदर्भ मे तुलनात्मक अध्ययन
डॉ. जे.एस. भारद्वाज
आचार्य, पूर्व संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय एवम् विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग, चै. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (उ.प्र.)संदीप कुमार
शोध छात्र (शिक्षा) चै. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (उ.प्र.)डॉ. अन्शु शर्मा
सह आचार्य (शिक्षा) आई0ई0टी इंस्टिट्यूट, अबुपुर, मोदी नगर, गाजियाबाद (उ.प्र.)
शोध सारांश- इस शोध कार्य का उद्देश्य केन्द्रीय एवं नवोदय विद्यालयों के उच्चतर माध्यमिक
स्तर के विद्यार्थियों के समायोजन के स्तर का लिंग तथा विषय वर्ग के संदर्भ मे तुलनात्मक
अध्ययन करना है। इस हेतु 400 विद्यार्थियों
का चयन रेंडम सेम्पलिंग तकनीक के माध्यम से किया गया है। समायोजन के स्तर के मापन के
लिए प्रो0 वी0 के0 मित्तल द्वारा निर्मित समायोजन अनुसूची का प्रयोग किया गया है। इस
अनुसूची के प्रयोग से विद्यार्थियों की समायोजन क्षमता का मापन किया है। प्रस्तुत समायोजन
अनुसूची चार भागों में विभक्त की गयी है। इस प्रकार विद्यार्थियों के समायोजन के स्तर
को मापने के लिए प्रमापीकृत शोध उपकरण प्रयोग में लाया गया है। आकड़ों के विश्लेषण के
लिए मध्यमान मानक विचलन एवं क्रांतिक अनुपात तकनीक को प्रयुक्त किया गया है। शोध निष्कर्ष से ज्ञात हुआ है कि केन्द्रीय एवं
नवोदय विद्यालयों के माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के समायोजन के स्तर में सार्थक
अंतर पाया गया है। परन्तु लिंग के आधार पर
विभक्त आकड़ो के विश्लेषण से ज्ञात हुआ है कि केन्द्रीय एवं नवोदय विद्यालयों के माध्यमिक
स्तर के छात्र एवं छात्राओं के समायोजन के स्तर में सार्थक अंतर नही पाया गया है।शब्द कुंजी- समायोजन केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों।