• October to December 2024 Article ID: NSS8835 Impact Factor:8.05 Cite Score:69 Download: 9 DOI: https://doi.org/ View PDf

    सूक्ष्म एवं कुटीर उद्यमियों पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के आर्थिक प्रभाव का अध्ययन (देवास जिले की विशेष संदर्भ में)

      डॉ. जी. एल. खांगोडे
        सह प्राध्यापक, माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.)
      श्रीमती जया कुशवाह
        शोधार्थी, विक्रम विश्वविद्यालय,उज्जैन (म.प्र.)
       
  • शोध सारांश- मुद्रा (डन्क्त्।), जिसका अर्थ है श्माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेडश्, भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म इकाइयों के उद्यमों के विकास और पुनर्वित्त के लिए स्थापित की जा रही एक वित्तीय संस्था है, जिसकी घोषणा माननीय वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2016 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए गैर-कॉर्पोरेट लघु व्यवसाय क्षेत्र को धन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की थी। । परियोजना का उद्देश्य अध्ययन, माप और पहचान करना है कि क्या श्प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) एक समावेशी, टिकाऊ और मूल्य आधारित उद्यमशीलता संस्कृति बनाकर सतत विकास प्राप्त करने के लिए पिरामिड के लक्षित तल की सहायता करने आर्थिक सफलता और वित्तीय सुरक्षा प्राप्त करने में सक्षम है।

    शब्द कुंजी-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, कॉर्पोरेट।