• July to September 2024 Article ID: NSS8912 Impact Factor:8.05 Cite Score:382 Download: 26 DOI: https://doi.org/ View PDf

    एथलीटों के अंतर्मुखी व्यक्तित्व लक्षणों और खेल प्रदर्शन के स्तर का एक सहसंबंधनात्मक अध्ययन

      योगेंद्र सिंह राजपूत
        शोधार्थी (शारीरिक शिक्षा) भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर (राज.)
  • शोध सारांश- शिक्षा ही मनुष्य को अपने  ध्येय तक पहुंचाने की राह है । इसके आधार पर मानव में ऐसे गुणों का विकास किया जा सकता है । जिसके आधार पर वह भली भाति अपने व्यक्तिव का विकास कर पाता है । समाज मे अपनी योग्यताओं को प्रदर्शित करने के लिए तथा उनके आधार पर व्यवसाय का चयन करने में मदद मिलती है । यही कारण है कि आज इस ओर विशेष रूप से बल दिया जा रहा है कि मानव को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाए । शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के उद्धेश्यों का निर्धारण किया जाता है । यह देखा जाता है कि जिस कार्य के पीछे उद्धेश्यों का निर्धारण नहीं किया जाता वह कार्य सुचारु रूप से संचालित नहीं किया जा सकता उसमें सफलता मिलने कि अवसर कम होते है।