
-
October to December 2024 Article ID: NSS8914 Impact Factor:8.05 Cite Score:465 Download: 29 DOI: https://doi.org/ View PDf
एथलीटों के बहिर्मुखी व्यक्तित्व लक्षणों और खेल प्रदर्शन के स्तर का एक सहसंबंधनात्मक अध्ययन
योगेंद्र सिंह राजपूत
शोधार्थी (शारीरिक शिक्षा) भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर (राज.)
शोध सारांश- बहिर्मुखी व्यक्तित्ववाले
खिलाड़ी दुसरो के कार्यो में ध्यान देते है, तथा इन कार्यो को करने में आनंद महसूस करते
है । मैदानी स्पर्धा क्रीडा प्रकारों में बहुर्मुखी व्यक्तित्ववाले खिलाड़ी अधिक दिखाई
देते है । समाज के सामान्य व्यक्ति समुह की अपेक्षा किसी भी खेल में सहभागी होने वाले
खिलाड़ी अधिक प्रमाण में बहुर्मुखी होते है, क्योकि उन्हें निरंतर दुसरो की भावना, सहकार्य
तथा सहयोग इन आन्तरक्रियाओं में अधिक सम्मिलित होना होता है । इसी कारण अधिकतर खिलाडियों
में बहुर्मुखी व्यक्तित्व दिखाई देता है । मैदानी खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने की
द्रष्टि से खिलाडियों में बहुर्मुखी व्यक्तित्व होना अत्यंत आवश्यक है।














