
-
January to March 2025 Article ID: NSS8981 Impact Factor:8.05 Cite Score:81 Download: 11 DOI: https://doi.org/ View PDf
आधुनिक कृषि यंत्रीकरण में नवीन तकनिकी ज्ञान का अध्ययन मध्यप्रदेश के बड़वानी एवं धार जिले के सन्दर्भ में
श्रीमती सुमन भवर
शोधार्थी , भूपाल नोबल्स युनिवार्सिटी, उदयपुर (राज.)डॉ. नीमा चुण्डावत
शोध निर्देशिका (अर्थशास्त्र) भूपाल नोबल्स युनिवार्सिटी,उदयपुर (राज.)
शोध सारांश- आधुनिक कृषि यंत्रीकरण में नवीन तकनिकी ज्ञान को उर्जावान बनाने के लिये परम्परागत तकनीको एवं उपकरणों से कृषि करने के स्थान पर मशीनों का प्रयोग करने से होता है । कृषि कार्यो में नयी किस्म के उन्नत बीज रासायनिक उर्वरको एवं विभिन्न किटनाशक दवाइयों का प्रयोग किया गया जिससे कृषि क्षेत्र में नवीन परिवर्तन हुवा कृषि उत्पादन में वृधि होने से रोजगार के अवसरों में वृधि हो रही । कृषि यंत्रीकरण का अर्थ –कृषि कार्य में पशु शक्ति एवं मानव शक्ति के स्थान पर बिजली ,डीजल एवं पेट्रोल से चलने वाली यांत्रिक शक्ति का प्रयोग किया जाता है कृषि यंत्रीकरण कहलाता है । जैसे जुताई एवं बुवाई में ट्रेक्टर ,सिचाई के लिये पम्प सेट आदि सभी कार्य यंत्रो व मशीनों से जिए जाते है ।
शब्द कुंजी-नई तकनीक ,मशीनीकरण ,उन्नत बीज
और रासायनिक बीज ।














