
-
January to March 2025 Article ID: NSS8987 Impact Factor:8.05 Cite Score:169 Download: 17 DOI: https://doi.org/ View PDf
नई शिक्षण क्षमताएँ: आधुनिक शिक्षा में नवाचार और तकनीकी एकीकरण
डॉ. अनिल तौहेल
सहा. प्रध्यापक (वाणिज्य) प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शास. तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी (म.प्र.)
शोध सारांश- शिक्षा का क्षेत्र निरंतर परिवर्तनशील है और नई तकनीकों के आने से इसमें और भी व्यापक बदलाव हो रहे हैं। पारंपरिक शिक्षण विधियाँ, जो मुख्य रूप से किताबों और ब्लैकबोर्ड तक सीमित थीं, अब डिजिटल प्लेटफॉर्म, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, और ऑनलाइन लर्निंग की सहायता से अधिक प्रभावी हो रही हैं। इस शोध पत्र में आधुनिक शिक्षण क्षमताओं का विश्लेषण किया गया है और यह बताया गया है कि किस प्रकार नई तकनीकों के माध्यम से शिक्षा को अधिक रोचक, प्रभावी और समावेशी बनाया जा सकता है। इसके साथ ही, यह भी समझने का प्रयास किया गया है कि इन तकनीकों को अपनाने में आने वाली चुनौतियाँ क्या हैं और उनका समाधान कैसे किया जा सकता है।
शब्द कुंजी-आधुनिक शिक्षा, तकनीकी एकीकरण,
AI-आधारित चैटबॉट्स।














