• January to March 2025 Article ID: NSS9014 Impact Factor:8.05 Cite Score:54 Download: 9 DOI: https://doi.org/ View PDf

    सोनभद्र जिले में मनरेगा का क्रियान्वयन: एक सामाजिक अंकेक्षण

      डॉ. गुंजन श्रीवास्तव
        सहायक प्रवक्ता (समाज शास्त्र) दि महाराजा सैय्याजी राव विश्वविद्यालय, वड़ौदरा (गुजरात)
  • प्रस्तावना-  सरकार द्वारा चलायीजाने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं में वर्तमान में सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजना मनरेगा है। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (नरेगा) 7 सितम्बर 2005 को अधिसूचित किया गया था। प्रथम चरण में यह सुविधा 200 जिलों में उपलब्ध करायी गई थी। अगले 3 वर्षो में क्रमिक रूप से 600 जिलों में इसे लागू करना था। वर्ष 2007-08 में इस कानून का विस्तार 330 अतिरिक्त जिलों में किया गया, जबकि बाकी जिलों को इसमें शामिल करने की अधिसूचना 01 अप्रैल 2008 को जारी की गई।