• January to March 2025 Article ID: NSS9089 Impact Factor:8.05 Cite Score:14 Download: 3 DOI: https://doi.org/ View PDf

    किशोरों में मद्यसेवन : एक चिन्ताजनक विषय

      डॉ. सुनीता खण्डेलवाल
        अतिथि प्राध्यापक, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर (राज.)

प्रस्तावना-  पिछले कुछ वर्षों से  स्कूल- कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में मादक पदार्थों एवं मद्यपान के प्रति रूझान बढ़ता हुआ प्रतीत हो रहा है। मद्य या मादक पदार्थ उनके दिलो-दिमाग पर बुरा प्रभाव ही नहीं डालती है वरन् उन्हें अपराध की ओर भी आकर्षित करती है। सरकार द्वारा इस संदर्भ में अनेकानेक कानून होने के बावजूद भी इसका व्यापार खुले आम चल रहा है। इसके प्रति सरकार एवं अभिभावको को किशोरों को मद्यपान की ओर आकर्षित होने से रोकने के प्रति कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।